हरदोई मेला महोत्सव का आयोजन दिसम्बर में प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

in #hardoi2 years ago

हरदोई बहु प्रतीक्षित हरदोई मेला महोत्सव 2022 विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से आयोजित होगा। हरदोई मेला महोत्सव का हरदोई वासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।इस वर्ष भी यह आयोजन दिसम्बर माह में भव्य रूप में होगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। शहर के नुमाईश मैदान में लगने वाले हरदोई मेला महोत्सव में जहां एक ओर रंगारंग कार्यक्रम जनमानस को लुभाएंगे वहीं दूसरी ओर मेले फूड कार्नर ,झूले आदि का भी लोग लुत्फ उठाएंगे।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष हरदोई मेला महोत्सव उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।इस वर्ष यह आयोजन बारह दिवसीय होगा जिसमें गायन प्रतियोगता प्राइमरी,जूनियर व वर्ग, नृत्य प्रतियोगिता प्राइमरी,जूनियर,सीनियर,डुएट व ग्रुप डांस वर्ग में आयोजित होगी।इसके साथ ही मिस्टर एंड मिस हरदोई,किड्स रैम्प शो,बेस्ट कपल शो,फेस पेंटिंग,बेस्ट फोटोग्राफर,मिस्टर मसल मैन,कुकिंग, चित्रकला,सुलेख, क्राफ्ट,रंगोली,कलश सज्जा,मेंहदी,भाषण,वाद विवाद,कविता पाठ,हरदोई टैलेंट शो,बैडमिंटन, कबड्डी व रस्साकसी, जुडो-कराटे जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिनके माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। गायन व नृत्य प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन 18 सितम्बर व गायन प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 29 अक्टूबर व नृत्य प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशनको 30 अक्टूबर होटल जलसा में होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन,सेलेब्रिटी नाइट,शाम ए गज़ल,स्पेशल म्यूजिक शो व डांस शो, मैजिक शो जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
हरदोई मेला महोत्सव 2022 के सह-आयोजक आयुषी रस्तोगी ने बताया सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है साथ ही अन्य सभी प्रतियोगिता के फॉर्म प्रतिभागी इस बार कही से भी ऑनलाईन भरकर ऑनलाइन ही भेज सकते है।
इस अवसर पर कुलदीप द्विवेदी, मोहित त्रिपाठी, अजीत शुक्ला, अमित वर्मा, नवल किशोर, मनीष सिंह, आकाश शुक्ला,अभिषेक गुप्ता, संजीव कुमार, आयुषी अस्थाना, प्रिया सिंह, मणिका गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरव कुमार, सत्येंद्र कुमार, खुशबू टंडन, रहे।