विद्युत समाधान सप्ताह शिविर में पहुंच कर बिजली समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

in #hardoi2 years ago

IMG-20220912-WA0081.jpg हरदोई ऊर्जा मंत्रालय ने उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत समाधान सप्ताह शुरू करने का निर्देश दिया। शासन का निर्देश मिलते ही विभाग ने 12 सितंबर से विद्युत समाधान सप्ताह शुरू कर दिया है, जो 12 सितंबर 2022 से 19 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेगा। इसी के चलते 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र कछौना कार्यालय पर आयोजित समाधान सप्ताह शिविर का शुभारंभ किया गया, जो सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक खुला रहेगा। उपभोक्ता बिलिंग समस्या, लोड बढ़ाना, नए कनेक्शन, मीटर लगवाना, विधा परिवर्तन, खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल व लाईन आदि समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। समाधान सप्ताह शिविर में हर प्रकार की बिजली समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
IMG-20220912-WA0080.jpg
इसी दौरान विद्युत उपकेंद्र कछौना में सप्ताह समाधान शिविर का आयोजन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से किया गया, जो सांयकाल 8:00 बजे तक चलता रहेगा। इस दौरान समाचार लिखे जाने तक समाधान सप्ताह के प्रथम दिन 5 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर फीड किये गए। 5 लोगों को झटपट संयोजन के तहत विद्युत कनेक्शन दिए गए। वहीं 7 लोगों के बिल संशोधन किए गए। 48 उपभोक्ताओं द्वारा 90960 रुपये बकाया जमा किया गया। 4 उपभोक्ताओं ने यूडीसी रशीद (अंडर डिस्कनेक्शन अस्थाई विच्छेदन रसीद) कटाई। यह शिविर 19 सितंबर तक प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलता रहेगा।
IMG-20220912-WA0079.jpg
अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया कि बिजली समस्याओं के त्वरित निस्तारण पाने हेतु उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता उपकेंद्र कछौना पहुंच कर सप्ताह समाधान शिविर का लाभ उठाकर स्वयं का व बिजली विभाग का सहयोग करें।