भाजयुमो जिलामंत्री ने ईओ को डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के जल्द समाधान की उठाई मांग।

in #hardoi2 years ago

-hk9v1n.jpg
कछौना(हरदोई)। नगर पंचायत कछौना पतसेनी प्रशासन में जिम्मेदारों की अनदेखी व भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर व्याप्त मूलभूत समस्याओं से नगरवासी त्रस्त आ चुके हैं।सड़कों के निर्माण में जमकर हुए भ्रष्टाचार की जद में आकर नगर में कई सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है।नगर में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए किए गए इंतजाम खोखले साबित हो रहे हैं।नगर में दर्जनों खराब पड़े हैंडपंप जहाँ इस भयंकर गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसा रहे हैं वहीं नगर पंचायत प्रशासन की खाऊकमाऊ नीति व कमीशनखोरी की कार्यशैली के बारे में बताने के लिए पर्याप्त हैं।नगर पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी व भारतीय जनता युवा मोर्चा-हरदोई के जिलामंत्री ने मार्ग प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, खस्ताहाल सड़क व अतिक्रमण संबंधी समस्याओं के निवारण की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को सौंपा है।

बताते चलें कि भाजयुमो के जिलामंत्री व क्षेत्र पंचायत सदस्य, कछौना निवासी मयंक सिंह जनसमस्याओं को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं।उनके द्वारा समय समय पर जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास किया जाता रहा है।इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार को संबोधित ज्ञापन नगर पंचायत कछौना की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव को सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नगर में मुख्य चौराहे से स्टेशन रोड की मरम्मत, कुशीनाथ मन्दिर से बाबूलाल पुलिया तक सड़क का डामरीकरण, सभी वार्डों में महत्वपूर्ण स्थानों पर इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाने, पूर्व में संचालित प्रकाश व्यवस्था बहाल किये जाने व नगर पंचायत में व्याप्त अतिक्रमण/अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

बातचीत के दौरान भाजयुमो जिलामंत्री मयंक सिंह ने बताया कि नगर की सड़कों पर अतिक्रमण व्याप्त है, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हैं।नगर की कई प्रमुख सड़कें बहुत ही बदहाल स्थिति में हैं जिससे लोगों का आवागमन दूभर बना हुआ है।भीषण गर्मी में नगर के कई वार्डों में लगे इंडिया मार्का नल खराब पड़े हैं जिससे लोगों को पेयजल के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है।इसके अलावा रोजाना देर शाम से हो रही अघोषित विद्युत कटौती व मार्ग प्रकाश की बदहाल व्यवस्था के चलते सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है जिससे लोगों को नगर के गड्ढा युक्त मार्गों पर चलने में परेशानी के साथ-साथ क्षेत्र में सक्रिय चोर उचक्कों से असुरक्षा की आशंका भी बनी रहती है।उन्होंने बताया कि नगरवासियों की इन्हीं समस्याओं के निवारण हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा है जिसे संबंधित नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को सौंपा है।