गोदाम से राशन दुकान तक चल रहा घटतौली का खेल

in #hardoi2 years ago

IMG-20220520-WA0011.jpg
हरदोई । सरकारी राशन की दुकान पर कार्डधारकों को घटतौली के कारण पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। सरकारी खाद्यान्न से शुरू होने वाला घटतौली का खेल राशन की दुकानों तक जारी है। विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती के बावजूद इस खेल पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिसका खामियाजा राशनकार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है।

सात लाख 85 हजार राशन कार्ड धारक हैं, जिनको 1632 राशन की दुकानों से वर्तमान समय में माह में दो बार निश्शुल्क राशन का वितरण किया जाता है। राशनकार्ड धारकों को घटतौली के कारण पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। प्रति राशनकार्ड धारक को एक से डेढ़ किग्रा राशन का नुकसान हो रहा है। घटतौली का खेल सरकारी गोदाम से शुरू हो जाता है। गोदाम में बोरो में परखी लगाकर राशन की चोरी की जा रही है। हाल ही में हरपालपुर गोदाम में परखी से राशन चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ था। यह काम हर गोदाम पर हो रहा है। इससे राशन कोटेदार को प्रति बोरी पांच से सात किग्रा कम राशन मिलता है। विभाग की ओर से पूर्ति निरीक्षक और प्रशासन की ओर से राजस्व के अधिकारी नियमित राशन वितरण की जांच के लिए लगाए गए हैं, मगर इसके बावजूद घटतौली जारी है। अब तो हाल यह है कि गोदाम से बंद पैकेट भी गायब हो रहे है, जिसकी शिकायत कई कोटेदारों की ओर से की गई। मगर समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका है। जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि गोदाम का मामला प्रकाश में आया था। उसकी जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही काेटेदारों की भी जांच कराई जाती है। जहां घटतौली मिलती है। उस पर कार्रवाई की जाती है।