सात हजार अपात्रों से निरस्त हुए राशन कार्ड, सात सौ पात्रों को जारी

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_223915.jpg
हरदोई । अपात्र सूची से हटे तो पात्रों को स्थान मिलने लगा है। राशन कार्ड के समर्पण का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही जांच में अपात्र मिलने पर राशन कार्डों को निरस्त किया जा रहा है, जिसका लाभ प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को मिल रहा है। विभाग की ओर से इस माह अब तक सात हजार राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं जिन्होंने खुद को अपात्र मानते हुए कार्ड समर्पण किए थे। अब तक सौ नए राशन कार्ड जारी कर परिवार को निश्शुल्क राशन वितरण शुरू कर दिया गया है।
विभाग की ओर से राशनकार्ड की पात्रता निर्धारित है। उसी के अनुसार राशन कार्ड जारी और निरस्त किए जाते हैं। विभाग की ओर से दो प्रकार के राशन कार्ड जारी करने की व्यवस्था है। इनमें अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड शामिल हैं। विभाग की अपात्रों राशन कार्ड की जांच होने की सूचना पर लोगों ने अपने राशन कार्ड समर्पित करना शुरू कर दिए हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस माह अब तक छह हजार परिवारों ने अपने राशन कार्ड समर्पित कर दिए है। इस प्रकार विभाग की ओर से अब तक समर्पित कार्ड के अलावा विभिन्न कारणों से सात हजार 44 कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। इनमें 61 अंत्योदय राशन कार्ड और 6983 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड शामिल हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से प्रतीक्षा सूची में शामिल 709 नए परिवारों को राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इससे उनको राशन मिलने लगा हैं। जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि राशनकार्डों की जांच नियमित होती रहती है। लोग स्वयं भी अपने राशन कार्ड समर्पित कर रहे है। जिसका लाभ प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को मिल रहा है।

इस प्रकार निरस्त हुए कार्ड
कारण - संख्या

सपर्मण (खुद को अपात्र माना) -6082
डुप्लीकेट -141

मृतक -118
अपात्र -670

कुल -7044
नए जारी- 709