कार्यदायी संस्था के माध्यम से विद्यालयों में तैनात होंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मी

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_224135.jpg- एडेड माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था

  • विभाग की ओर से विद्यालयों के रिक्त पदों का मांगा गया विवरण
    हरदोई : माध्यमिक एडेड विद्यालयों में अब स्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो सकेगी। रिक्त पदों पर कार्यदायी संस्था के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से सभी विद्यालयों में कर्मचारियों का विवरण मांगा गया है।
    माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध एडेड विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकारी विद्यालय प्रधानाचार्य को था। वह विभागीय अनुमति से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति करता था, मगर विभाग की ओर से कई वर्षों से चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी। जिस कारण विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पचास प्रतिशत से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। विभाग की ओर से अब एडेड माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में नई प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत विद्यालयों में अब स्थाई कर्मचारियों के स्थान पर आउट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत सभी विद्यालयों के लिए आउट सोर्सिंग संस्था का चयन किया जाएगा और विद्यालय में रिक्त पदों के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सभी विद्यालयाें में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व रिक्त पदों का विवरण मांगा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक की ओर से सूचनाएं मांगी गई है। जिसके लिए विद्यालयों को पत्र लिखा गया है। विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏