शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_223915.jpgहरदोई। माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार परक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। कौशल मिशन के तहत शहर के दो विद्यालयों में प्रशिक्षण शुरु होगा,जिसके विद्यालय के 240 बच्चे लाभाविंत होंगे।
कौशल मिशन योजना के तहत रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहे है। इसी के तहत अब माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए शहर के राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय में 120-120 बच्चों को प्रशिक्षण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण कक्षाएं संचालित होने के साथ शुरू हो जाएंगे। जो विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहेंगे उनको पंजीकरण किया जाएगा और प्रशिक्षण के उपरांत उनको प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों विद्यालयाें के ट्रेड का चयन किया जाना है। विद्यालयों में ऐसी ट्रेड का चयन करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी आज के समय में अधिक मांग हो। इनमें मोबाइल रिपेयरिंग, लैपटाप व कंप्यूटर रिपेयरिंग आदि शामिल है। जल्द ही इसका निर्णय हो जाएगा। प्रशिक्षण के संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है और विद्यालय के कक्ष का भी आवंटन किया जा रहा है।