आंधी-पानी से पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था

in #hardoi2 years ago

हरदोई। सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। करीब 75 से 85 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई आंधी से शहर के जेल रोड़ पर पेड़ गिर गया। शहर के बालाजी नर्सिंग होम की चाहारदीवारी गिरने से उसके पास खड़ी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। आंधी और बारिश के कारण पूरे जिले की बिजली सुबह साढ़े दस बजे गुल हो गई थी। शहर की आपूर्ति दोपहर साढे़ तीन बजे बहाल हुईं। इससे 72 हजार उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपकेंद्र 12 घंटे बाद शुरू हुए, मगर गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी। संडीला क्षेत्र में आंधी के कारण पूरे नगर की बिजली गायब रही। नगर के 30 हजार उपभोक्ता परेशान रहे। देर रात नगर की आपूर्ति बहाल हो सकी।अतरौली-भटपुर रोड़ पर जनता इंटर कालेज के सामने आम का पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हुआ। क्षेत्र में 150 गांवों की बिजली गुल हो गई। जो देर रात बहाल हो सकी। आंधी- तूफान से कराहीपुरवा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उपकेंद्र के बम्हनाखेडा,मसीत फीडर के करीब एक सैकडा गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही।पलिया विद्युत उपकेंद्र के हरपालपुर फीडर के 5 पोल, धमपुर फीडर के 3 पोल, शहीद स्मारक फीडर के 4 पोल व खद्दीपुर फीडर पर एक ट्रांसफार्मर व पांच पोल छतिग्रस्त हो गए। इससे क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा गांव की आपूर्ति प्रभावित है l बघौली व मतुआ फीडर से जुडे़ करीब दो सौ गांव की बिजली गुल है।राघवपुर रोड पर शुक्लापुर गांव के निकट नीम का पेड़ गिर गया। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्तिबाधित है। इससे तीन सौ गांव प्रभावित हैं। आंधी- पानी के कारण क्षेत्र के 250 गांवो की बिजली गुल हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी। आंधी- के कारण उमरिया धनी, चंदेली मेें पेड़ गिरने से दो मवेशी दबकर मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के 13 उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप है। जो देर शाम तक शुरू नहीं हो सकी थी। आंधी-पानी से 200 गांवों की बिजली की आपूर्ति बाधित है। प्रतापनगर फीडर, विश्व बैंक फीडर, उमरारी फीडर, ऊगपुर फीडर से जुड़े गांव की पूरे दिन बिजली गुल रही।आंधी के कारण पिहानी-हरदोई मार्ग पर भैसठा पुल पर लगा प्रवेश द्वार गिर गया। इससे पिहानी- हरदोई मार्ग का आवागमन एक घंटा बाधित रहा। पिहानी-शाहाबाद , पिहानी-जहानी खेड़ा, पिहानी-गोपामऊ मार्ग भी कई पेड़ के गिरने यातायात बाधित रहा। वहीं क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। आंधी- पानी के कारण क्षेत्र के डेढ सौ गांव की बिजली गायब है।