उपभोक्ताओं को जारी कर दिए गए फर्जी बिजली कनेक्शन

in #hardoi2 years ago

IMG_20220402_102706.jpg

हरदोई।शहर में कार्यदायी संस्था और बिजली विभाग की मिली भगत से उपभोक्ताओं को फर्जी कनेक्शन जारी कर दिए गए। उपभोक्ता बिजली विभाग में बिल जमा करने को भटक रहे हैं और विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं को ही फर्जी बता कर कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं।
शहर के महोलिया शिवपार के अशोक कुमार के यहां एक साल पूर्व कार्यदायी संस्था के कर्मचारी ने बिजली कनेक्शन दिया था। जिसकी उपभोक्ता को रसीद भी दी। जब उपभोक्ता का कई माह तक बिजली बिल नहीं आया तो उसने कार्यालय में संपर्क किया, तो पता चला की उसका कनेक्शन फीड ही नहीं है। जब वह अधिकारी से मिला तो बताया कि रसीद फर्जी है। नया कनेक्शन ले, नहीं तो एफआइआर दर्ज करा दी जाएगी। यह एक बानगी है, विभाग में प्रतिदिन ही ऐसे ही कई उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, जिनको कनेक्शन के साथ मीटर लगाकर रसीद दे दी गई, मगर उनका विवरण विभाग में कहीं भी दर्ज नहीं है। इससे उपभोक्ता भटक रहे है और विभाग उन पर अनियमित कनेक्शन होने की बात कहकर कार्रवाई की चेतावनी दे रहे है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ओपी पाल ने बताया कि मामले प्रकाश में आए हैं, उनकी जांच के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ताओं से भी कहा गया है कि वह संबंधित व्यक्ति के विषय में जानकारी दें, ताकी उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा सके।