बेसिक शिक्षा विभाग के सवा तीन करोड़ का हिसाब नहीं दे पा रहा बिजली महकमा

in #hardoi2 years ago

हरदोई : बिजली बिल बकाया जमा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बिजली विभाग को उपलब्ध कराई गई सवा तीन करोड़ की धनराशि का हिसाब बिजली महकमा अभी तक नहीं दे पाया है।
जिले में 3 हजार 446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 3150 में बिजली कनेक्शन हैं। वर्ष 2018 तक परिषदीय विद्यालयों के बिजली बिल का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ही किया जाता था। विभाग की ओर से 31 मार्च 2018 तक के बकाया बिल के भुगतान के लिए मार्च 2022 में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन कराेड़ 51 लाख 28 हजार रुपये का आरटीजीएस के माध्यम से बिजली विभाग को भुगतान किया गया था। जिसमें कहा गया था कि बकाया बिजली बिल का समाहित कर शेष धनराशि या बकाया बिल के संबंध में सूचना उपलब्ध कराई जाए। मगर अभी तक बिजली महकमा इस धनराशि को हिसाब नहीं दे पाया है, जबकि बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से बिजली विभाग को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम व द्यितीय को पत्र जारी किया गया है। जिसमें धनराशि का उपभाेग प्रमाण पत्र पांच दिवस में बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।