कार्यदायी संस्था के कर्मी से दो बोरी मीटर बरामद, जांच शुरू

in #hardoi2 years ago

हरदोई : बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के गौरी नगर मुहल्ले में एक कार्यदायी संस्था के कर्मी के घर से दो बोरी बिजली के मीटर बरामद किए हैं। विभाग मीटरों को लेकर लीपापोती में लगा है। अधिशाषी अभियंता के अनुसार पुराने मीटर है, जिनको कर्मी ने जमा नहीं किया था। उनकी जांच कराई जा रही है।
बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के यहां नए मीटर लगाने और पुराने मीटर बदलने की जिम्मेदारी कई निजी संस्थाओं के पास है। अवर अभियंता के निर्देशन में कार्यदायी संस्था के कर्मचारी नए मीटर लगाने और पुराने मीटर बदलने का कार्य करते है। शहर में कई स्थानों पर बगैर विभाग की अनुमति से बिजली मीटर लगाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर अवर अभियंता मीटर और अवर अभियंता वितरण खंड की संयुक्त टीम ने शिकायत मिलने पर गौरी नगर में एक निजी संस्था के कर्मचारी फिरोज के घर पर छापामारा। छापे के दौरान उसके घर से दो बोरी मीटर बरामद हुए। इनमें अधिकांश पुराने है और कुछ नए मीटर भी शामिल है। टीम ने उनको अपने कब्जे में ले लिया और उनकी जांच शुरू कर दी। विभागीय सूत्रों के अनुसार नए मीटर दूसरे जनपद के बताए जा रहे हैं, वहीं पुराने मीटर को विभाग में जमा नहीं किया गया था। अधिशासी अभियंता परीक्षण रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुराने स्कैप मीटर हैं, जिसको संस्था की ओर से जमा नहीं किया गया था। उनको जमा कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है।