सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थी करेंगे जागरूक

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_224110.jpg

हरदोई । माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगें। विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से दस दिन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने मंगलवार को प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि तीस मई तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। विद्यालय के शिक्षकों का चयन कर उनको मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। विद्यालय के विद्यार्थी प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विषय में बताया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थी जागरूकता रैली में शामिल होंगे। विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विद्यालय के एनसीसी और स्काउट के बच्चे प्रमुख चौराहा पर पैदल यात्रियों को जागरूकता पंपलेट का वितरण करेंगे। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरू करेंगे। जागरूकता अभियान के तहत आनलाइन भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। बैठक में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

Sort:  

Good👍