तदर्थ शिक्षकों को छोड़ना पड़ेगा पद

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_224135.jpg
हरदोई माध्यमिक एडेड विद्यालयों में तैनात तदर्थ शिक्षकों को अपना पद छोड़ना पड़ेगा। न्यायालय के आदेश के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तदर्थ शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था थी। विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन से स्थाई शिक्षकों की तैनाती तक तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति की थी। यह प्रक्रिया लगातार कई वर्षों से चल रही थी। तदर्थ शिक्षक अधिकांश न्यायालय के आदेश पर वेतन प्राप्त कर रहे थे। मगर अब इन शिक्षकों के स्थान पर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर से स्थाई शिक्षकों की तैनाती कर दी गई। जिस पर इन शिक्षकों को हटाया जाना था। मगर वह अभी भी कार्य कर रहे थे। जिस पर न्यायालय में वाद दायर हुआ था। न्यायालय ने तदर्थ शिक्षकों को राहत नहीं दी और चयन प्रक्रिया में शामिल होने के निर्देश दिए थे। चयन प्रक्रिया में कई शिक्षक शामिल नहीं हुए। जिस पर न्यायालय ने उनके वेतन पर रोक लगाते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है। विभाग की ओर से क्रियान्वयन शुरू कर दिया है, जिले में भी 11 तदर्थ शिक्षक तैनात हैंं। वह भी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि अभी तक विभागीय निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। विभागीय निर्देश प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।