यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों ने किया जागरूक

in #hardoi2 years ago

हरदोई । सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकली और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। दस दिवसीय कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा। इसी क्रम में गुरूवार क राजकीय इंटर कालेज के स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य टीआरवर्मा ने हरी झंडी दिखाकररवाना किया । रैली डाकघर मार्ग, कचेहरी मार्ग, घंटाघर मार्ग होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई। रैली में बच्चे यातायात के नियमों के संबंध में नारे लगा रहे थे। रैली में स्काउट प्रभारी रमेश वर्मा, एनसीसी आफिसर अजय शुक्ल आदि मौजूद रहे। वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज में जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने हरी झंडा दिखा कर रवाना किया। बच्चों ने बैनर लेकर समझदार बनें, सुरक्षित रहें का नारा लगाते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। अध्यापिका अलका गुप्ता, राजेंद्र सरोज, वृजेश त्रिपाठी, हेमलता,शैलेंद्र, आरजी वर्मा, छात्र प्रिंस, शिवा, रीवा, नेहा, अभिषेक, हिमांशु, अनुराग आदि मौजूद रहे।