ओटीएस में छूट पाकर उपभोक्ताओं ने जमा किए नौ करोड़

in #hardoi2 years ago

IMG-20220404-WA0001.jpg
हरदोई । बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना में ब्याज में छूट मिलने पर जनपद के बिजली उपभोक्ता अब तक नौ करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। योजना के तहत घरेलू, वाणिज्यिक और नलकूप उपभोक्ता 30 जून तक लाभ उठा सकते हैं। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए गांव- गांव शिविर लगाए जा रहे हैं।
बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं के बिल में अप्रैल तक लगाए गए ब्याज पर शत प्रतिशित छूट दी जा रही है। जनपद में चार लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। उनमें से दस हजार से अधिक के बकाएदारों को चिह्नित किया गया है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है, जिसमें उनका बकाया और मिलने वाली छूट का विवरण दर्ज है। इस योजना में उपभोक्ताओं को एक साथ बकाया बिल जमा करने के साथ ही किश्तों की भी सुविधा उपलब्ध है। विभाग की ओर से योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। जहां पर ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कर उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार एक जून से चल रही इस योजना में अब तक 19 हजार 699 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है और उनकी ओर से 8.85 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की जा चुकी है। अधिशासी अभियंता ओपी पाल ने बताया कि उपभोक्ता तीस जून तक योजना का लाभ ले सकते हैं। उसके उपरांत बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार हुआ पंजीकरण
विद्युत वितरण खंड - उपभोक्ता - जमा की गई धनराशि

प्रथम -3725 - 1.68 करोड़
संडीला -5725 - 2.29 करोड़

द्वितीय -5398 - 2.88 करोड़
शाहाबाद -4851 - 2.00 करोड़

कुल -19899 - 8.85 करोड़

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

करते है सर....लेकिन लोगो को वोट करना नही आता,.. सिर्फ वोट लेना आता है। कल से 500 से ऊपर पोस्ट लाइक कर चुकी हूं...लेकिन मेरी पोस्ट पर डॉलर badna ruk hi gaye hai...ya fr doller diye hi nhi Jaa rahe...jb tk होगा कोसिस करेंगे और जिस दिन ज्यादा disappointed huye us din tata bye bye...kyu ki mehnat k bad bhi koi fayda nhi ho raha