203 माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस

in #hardoi2 years ago

IMG_20220415_224110.jpg
हरदोई । माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध 203 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विद्यालयों ने दो दिन की अंदर सूचनाएं अपलोड न की तो उनको डीबार घोषित किया जाएगा और उनकी मान्यता प्रत्याहरण की भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे की ओर से 203 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री की सौ दिन की कार्य योजना के तहत सभी माध्यमिक विद्यालयों को परिषद की वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड करानी हैं, इनमें विद्यालय का फोटाेग्राफ, विद्यालय की आधारभूत सूचनाएं, विद्यार्थियों की ई मेल आईडी शामिल हैं, मगर अभी तक 203 विद्यालयों ने इस पर कार्य ही शुरू नहीं किया है, जबकि समय सीमा समाप्त हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी नोटिस मेें कहा है कि अगर दो दिन के अंदर विद्यालय सूचनाएं अपलोड नहीं करते हैं, तो उनको डीबार कर दिया जाएगा। इससे वह आगामी परीक्षा में परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे और साथ ही उनकी मान्यता समाप्त करने के लिए बोर्ड को लिख दिया जाएगा।