अब मोहल्लों में पहुंचकर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहे छुट्टा मवेशी

in #hardoi2 years ago

शाहाबाद, हरदोई। images - 2022-04-24T200159.142.jpegछुट्टा मवेशी अब हाईवे और खेतों से हटकर मोहल्लों में भी दिखाई दे रहे हैं। आए दिन लोगों को हमला करके चोटिल भी कर रहे हैं लेकिन लाख शिकायतों और प्रयासों के बाद भी इनको गौशालाओं में संरक्षित नहीं किया जा सका है। छुट्टा मवेशी खेतों में उतरकर फसलों को चौपट कर रहे हैं। हाईवे पर दिन-रात घूम कर लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार बना रहे हैं लेकिन यही छुट्टा मवेशी अब मोहल्लों में भी प्रवेश कर गए हैं। जहां अक्सर यह बच्चों महिलाओं और पुरुषों पर हमला करके उनको घायल कर रहे हैं। लेकिन शाहाबाद ब्लाक क्षेत्र में 18 गौलाएं होने के बाद भी इनका मोहल्लों में प्रवेश कर जाना प्रशासन के मुंह पर शायद एक तमाचा साबित हो रहा है। प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि उसने अस्थाई पशु आश्रय स्थलों में छुट्टा मवेशियों को संरक्षित कर दिया है लेकिन नगर के समस्त 54 मोहल्लों में इन को किसी भी समय घूमते हुए देखा जा सकता है।

Sort:  

सही लिखा यही हाल है सब जगह