गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज को लेकर नगरवासी परेशान

in #hardoi2 years ago

IMG_20220705_204505.jpg

हरदोई

शाहाबाद में कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज।नगर के उपभोक्ता इन दिनों यह बड़ी समस्या झेल रहे हैं। यह स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब लो वोल्टेज के तुरंत बाद हाई वोल्टेज का प्रवाह होने लगता है। ऐसे में घर के विद्युत उपकरण जल जा रहे हैं। विगत सप्ताह कटरा मोहल्ले में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई। लो वोल्टेज के कारण अचानक ही हाई वोल्टेज आने के कारण कई घरों के सीएफएल बल्ब, ट्यूब, इनवर्टर एवं बैटरी जल गए।कई मुहल्लों में वोल्टेज की समस्या और भी विकट हो जा रही है। कई मोहल्लों में लाइन मैन द्वारा अभी भी सुचारू रूप से सप्लाई नहीं की जा रही है।हाई और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होने से लोग परेशान हैं।चौक,बरुआ बाजार, माहीबाग, नेकोजई,शम्भा बाजार, होली कला आदि मुहल्ले में दो सौ से तीन सौ वोल्ट की सप्लाई निकल रही है। जिसके कारण मुहल्लेवासी बिजली उपकरणों के जलने के कारण परेशान है। विद्युत विभाग के जानकारों ने बताया कि लो वोल्टेज एवं हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर के फ्यूज में आई खराबी के कारण होता है। जिन मोहल्लों में यह समस्या उत्पन्न हो रही है वहां ट्रांसफार्मर से उसे ठीक करवाना चाहिए।