राहगीरों के लिए मुसीबत से कम नही है जर्जर सड़क

in #hardoi2 years ago

IMG_20221011_073135.jpg

ह़रदोई

बिल्हौर कटरा हाईवे मार्ग माधौगंज थाने के सामने से क्योंटी ख़्वाजगीपुर होते हुए सुमेरगंज जाने वाली सड़क कई वर्षों से बदहाल है। शासन-प्रशासन की ओर से गड्ढामुक्त सड़क के अभियान भी चलाए गए पर अभी तक किसी ने इस सड़क पर ध्यान नही दिया है। स्कूली बच्चे हों या फिर अन्य राहगीर निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन वाहन खराब हो जाते हैं। जर्जर सड़क से शेखनपुर, चन्दीपुर, भिठाई आदि आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। लोगों की माने तो बघौली मार्ग के शारदा नहर पुल जर्जर होने के कारण माधौगंज-नयागांव मार्ग होते हुए सण्डीला जाने के लिए इसी मार्ग का इश्तेमाल बाईपास के रूप में किया जाता है। कई बार लोगों ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की पर किसी की निगाहें इस ओर इनायत नही हुई हैं। क्षेत्र के पंकज वर्मा, अजीत सिंह, उदल सिंह फौजी, महावीर प्रसाद, अनूप कुमार, राहुल मिश्रा, राजबहादुर आदि ने बताया कि वर्ष 2012 में लगभग डेढ़ किलोमीटर क्योंटी गांव तक जिला पंचायत व तीन किलोमीटर सड़क का निमार्ण मंडी समिति की ओर से किया गया था। एक दशक बीत गया सड़क की हालत दिन पर दिन खराब होती चली जा रही है। सरकार की ओर से गड्ढामुक्त सड़क अभियान चलाया गया था तब लोगों में समस्या दूर होने की आस जगी थी। पर अभी तक किसी ने बदहाल सड़क की ओर ध्यान नही दिया है। जिसके चलते आवगमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।