नोटिस जारी.. निलंबित हो सकता है दूध डेयरी का लाइसेंस !

in #hardoi2 years ago

नोटिस-जारी.jpg

ह़रदोई

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और डीएम के निर्देश पर अमल करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य -द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में मिल्क चिल्लिंग सेंटर पर विशेष प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस दौरान कमियां मिलने पर नोटिस जारी की गई और सख्ती के साथ कहा गया कि अगर सुधार नहीं हुआ तो डेयरी का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। इस छापामार कार्यवाही के दौरान पारस मिल्क चिलिंग सेंटर सांडी, आनंदा मिल्क चिलिंग सेंटर गोपाल जी सांडी के यहां से मिश्रित दूध का एक-एक नमूना लिया गया।
इसके अलावा अमिस डेरी मिल्क चिलिंग सेंटर सांडी के यहां से मिश्रित दूध के दो नमूने लिए गए। हरपालपुर के ज्ञान मिल्क चिलिंग सेंटर से मिश्रित दूध का एक नमूना लिया गया। इस दौरान मिल्क चिलिंग सेंटर पर पाई गई कमियों पर उन्हें नोटिस जारी की गई। साथ ही सख्ती के साथ कहा गया कि अगर फिर भी नोटिस का अनुपालन करते हुए सुधार नहीं किया गया तो संबंधित डेरियों का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।