अब तो गर्मी के मौसम में 'हवा' भी मंहगी हुई

in #hardoi2 years ago

पिहानी,हरदोई। शुरू हो चुकी तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। गर्मी के मौसम में मंहगे हुए विद्युत उपकरणों से हवा भी मंहगी हो गयी है। ऐसे में हवा खाने के लिए लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है।
मंहगाई से कूलर,पंखा आदि भी अछूते नही रह गए हैं। दुकानदारों की माने तो गत वर्ष की अपेक्षा इस साल दामों में काफी तेजी आई है। दुकानदार श्रीनिवास का कहना था कि कापर का तार लगभग दोगुनी कीमत का हो गया है । लोहा,प्लास्टिक आदि सभी के रेट बढ़ने से फर्राटा,सीलिंग फैन आदि पर 150 से 300 रुपए तक की तेजी आई है। ऐसा ही हाल बैटरी से चलने वाले पंखे का है। सौ वाट की सोलर प्लेट पर भी तकरीबन चार से पांच सौ रुपए बढ़ गए हैं जबकि बैटरी पर भी 150 से 250 रुपए बढ़ने से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। इसका असर बिक्री पर भी पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि आजकल जब हर घर मे पंखा, कूलर आदि जरूरत बन चुकी है तब इनकी लगातार बढ़ती कीमतें हालत खराब कर रहीं हैं लेकिन क्या करें गर्मी और मच्छरों से बचने के लिए पंखा ही सहारा है तो मजबूरन जेब ढीली करनी पड़ रही है।

Sort:  

Good Subject & Good News