बेघर होने से बचाएं साहब! लगाई न्याय की गुहार।

in #hardoi2 years ago

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को जनसुनवाई के माध्यम से भेजा शिकायती पत्र।

बेघर होने से बचाएं साहब! लगाई न्याय की गुहार।
IMG-20220609-WA0231.jpg
जिले के विकासखंड कोथावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपालपुर पट्टी गांव में चौड़ीकरण रास्ते को लेकर मामला प्रकाश में आया है। वहीं पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व जिला अधिकारी हरदोई को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि साहब! हम लोगों को बेघर होने से बचा लीजिए।
प्राप्त समाचार के मुताबिक अजय कुमार राठौर, बसंत, रामदास, चोखे,दुबरि व शानू सर्व निवासी गण हरपालपुर पट्टी आदि ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम प्रार्थी गण विकासखंड कोथावां थी ग्राम पंचायत हरपालपुर पट्टी एवं जानी गांव के रहने वाले हैं दोनों गांव के बीच से एक आरसीसी रास्ता करीब 9 फीट चौड़ी है जो कि गोडावा से अहमदपुर गांव को जाती है प्रार्थी गण के गांव जनि गांव के बाहर से एक बाईपास रोड पास है परंतु गांव के कुछ दबंग राजनैतिक किस्म के व्यक्ति पीडब्ल्यूडी विभाग से सांठगांठ करके हरपालपुर पक्षी एवं जनि गांव के बीच से 9 फीट की जगह 20 फीट चौड़ी रोड को करवाना चाहते हैं जबकि जनि गांव के बाहर से बाईपास रोड गया हुआ है यद हरपालपुर 25 से जलगांव के बीच वाली रोड का चौड़ीकरण किया गया तो लगभग 50 व्यक्तियों के घर गिर जाएंगे और वह अपने-अपने घरों से बेघर हो जाएंगे जिससे 50 व्यक्ति बेघर होकर सड़क पर खुला आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यद्यपि यह पीडब्ल्यूडी विभाग हम लोगों के घर तोड़ने से बाज नहीं आएगा तो हम ग्रामीण मजबूरन सूबे के मुखिया से पुनः गुहार लगाकर न्याय मांगने के लिए बाध्य होंगे।