प्रगतिशील किसानों की सहायता से विकसित की जाएं गौशाला

in #hardoi2 years ago

Press note 12 (2).jpg
●गोशालाओं को विकसित करने के लिए प्रगतिशील कृषकों की भी सहायता ली जाएः डीएम
●निर्मित सभी पंचायत भवनों में जनसेवा केन्द्रों को संचालित किया जाएः-अविनाश कुमार
हरदोई।
विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक हुई। गोशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माणाधीन गोशालाओं को समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करा लिया जाए। गोशालाओं के निर्माण की धीमी प्रगति वाले विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों से नाराजगी जतायी। लापरवाही बरतने वाले सचिवों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। आत्म निर्भर गौशालाओं में समस्त व्यवस्थाएं जैसे शेड, सोलर लाइट, मत्स्य पालन हेतु तालाब, छायादार वृक्षों आदि की व्यवस्था करा ली जाए। वर्मी कंपोस्ट पिट बनाया जाए। ढेंचा की बुवाई की जाए। आत्मनिर्भर गोशालाओं की आय बढ़ाने के उपाय किये जायें। गोशालाओं को विकसित करने के लिए प्रगतिशील कृषकों की भी सहायता ली जाए। गोशालाओं में भूसे आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।
अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित कराया जाये। कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कार्य मे तेजी लायी जाए। सरोवरों में जल प्रवाह की ढाल का विशेष ध्यान रखा जाए। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। निर्मित सभी पंचायत भवनों में जनसेवा केन्द्रों को संचालित किया जाए। प्रत्येक पंचायत सहायक का वॉलेट रीचार्ज करवाया जाए। कम जनसेवा केंद्र संचालन वाले एडीओ पंचायत के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्व राजस्व संहिता की धारा 67 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने अभिनव योजना के अन्तर्गत सम्मानित की जाने वाली बावन ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बाढ से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपरजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।