वृहद वृक्षारोपण अभियान की हुई शुरुआत

in #hardoi2 years ago

Press note 04 (5).jpg
प्रशासन के आदेशानुसार जनपद हरदोई में 05-07 जुलाई के बीच होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, स्पीअरहैड सदस्यों, गंगा दूतों, युवा मण्डल सदस्यों ने वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक किया।
Press note 04 (4).jpg
विकास खंड साण्डी में गंगा दूतों द्वारा स्पीअरहैड कैलाश चंद्र, जितेंद्र वर्मा, सुषमा के अगुवाई में तथा प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-तेरा पुरसोली के मार्गदर्शन में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। विकास खंड बिलग्राम में स्पीअरहैड सुधांशु कश्यप, विकाय खंड शाहाबाद में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिखर त्रिपाठी, कोथावां में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अतुल द्विवेदी द्वारा भी पौधरोपण कर लोगों को ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में अपना सहयोग देने का संदेश दिया । जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा स्वयंसवेकों के साथ-साथ जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, अश्वनी कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्य कर रहे गंगा दूतो और स्पीरहैड सदस्यों का शक्ति वन बनाने में सहयोग भी अत्यधिक सराहनीय है। जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि जल्द ही गंगा ग्रामों के गंगा दूतों को गंगा स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि सामाजिक विषयों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश तिवारी मौजूद रहे।

Sort:  

धरती में जीवन बचाने के लिए जरूरी है