मिथिलेश कुमारी ने महिलाओं के लिए कायम की मिशाल

in #hardoi2 years ago

b16f3fce-6188-43f8-bb51-69eba3458e0a (1).jpg
।हरदोई।
आज के समय में जहां लोग एक दूसरे मदद नही करते है वही एक महिला शिक्षिका ने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो कि समाज की अन्य सक्षम व जागरूक महिलाओं के लिए मिशाल बन गया है। मिथिलेश कुमारी थाना मल्लावां के अंतर्गत ग्राम तेन्दुआ की निवासी है वह पेशे से एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है यदि कोई गरीब बच्चा फीस देने में असमर्थ हो तो उसे फ्री में पढाती है। मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है, जिसमें यह महिलाओं के स्वावलम्बन हेतु महिलाओं को जागरूक करती है व उनकी सहायता करती है। समूह से जुडकर अपना छोटा मोटा व्यापार कर गरीब महिला अपना जीवन निर्वहन करती है। मिथिलेश कुमारी एक ईमानदार व मेहनती व कर्मनिष्ठ महिला है। हमारे शास्त्रो मे सच ही कहा गया है कि ज्ञान ऐसा धन है जो बांटने से बढता है।