निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान : नितिन अग्रवाल

in #hardoilast year

IMG-20230827-WA0000.jpg

हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अवशेष निर्माण को जल्द पूर्ण कराया जाए। जल जीवन मिशन की योजनाओं को ससमय पूरा कराया जाए। प्रथम चरण जल्द पूरा कराया जाए। अधिक से अधिक गावों को पूरी तरह से संतृप्त कराया जाए। सेतु निगम के सभी ब्रिज जल्द पूरे किए जाएं। सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य तेजी से कराया जाए। त्वरित विकास के कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। जनपद मुख्यालय पर पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। दिव्यांगजन कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि दिव्यांगो को दिव्यांग उपकरण वितरण कराया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित महिला पेंशन जल्द खातों में भेजने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग को प्लेस पार्क के विकास को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाए। खण्ड एवं ग्राम स्तर तक योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। एलडीएम को स्वनिधि योजना में लोगों को ऋण प्राप्त करने में सहायता करने के निर्देश दिए। उद्योग एवं व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित किया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवासहीन पात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए 15 दिन के अंतर्गत कार्ययोजना बनाई जाए। डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि सभी स्थापित महिला स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। लक्ष्य के अनुरूप समूहों का गठन किया जाए।बेसिक शिक्षा विभाग को मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी मानकों के संतृप्तीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण के रोचक तरीकों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को सदर विधानसभा में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना के लिए अपनी निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों व लैब का निर्माण या मरम्मत का कार्य कराया जाए। उन्होंने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में लैब बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। स्कूलों में बाउंड्री का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने मंत्री को बाढ़ राहत की स्थिति की जानकारी दी और बताया कि जल स्तर लगातार कम हो रहा है। प्रभावितों तक राहत सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को माननीय मंत्री जी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज देशदीपक, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।