भूलेख अंकन व पीएम किसान पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

in #hardoi2 years ago

P N no. 10 (4) (1).jpg
●जनपद की चार तहसीलों में भूलेख अंकन एवम पीएम किसान पोर्टल में डाटा अपलोड करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गयाः-डॉ0 नन्द किशोर
हरदोई।
उपनिदेशक कृषि डॉ0 नंदकिशोर ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भूलेख अंकन की कार्यवाही के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार तहसील संडीला, सवायजपुर, बिलग्राम एवं शाहाबाद में राजस्व विभाग एवम कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो, लेखपाल कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवम कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं लेखाकार द्वारा पीएम किसान योजना में भूलेख अंकन एवम पीएम किसान पोर्टल में डाटा अपलोड करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मृतक कृषकों, भूमिहीन कृषकों की पहचान करने एवम राजस्व अभिलेख के अनुसार पात्र कृषकों के भूमि के खाता संख्या और खसरा संख्या और भूमि का रकबा दर्ज करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।