जर्जर इमारत गिरने से चार दबे, एक गम्भीर

in #hardoilast year

IMG-20230817-WA0000.jpg

हरदोई। जर्जर इमारत गिरने से चार व्यक्ति मलबे में दब गए। जिनमें से तीन को सुरक्षित निकाला गया। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी कछौना भेजा गया।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसगंज में पीसीएफ का एक अत्यंत पुरानी इमारत थी। बुधवार की रात वह इमारत गिर गई जिसके मलबे में गांव के ही चार लोग दब गए। ग्रामीणों ने बताया कि तीन लोग सुरक्षित बचकर निकल गए। वहीं मिथुन पुत्र बलवीर के मुंह मे सरिया घुस गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी कछौना भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीएम संडीला तान्या सिंह, सीओ संडीला वंदना सिंह ,थाना प्रभारी कासिमपुर महेशचंद्र यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्देश पर जर्जर इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।

  • चोरी करने के इरादे से इमारत घुसने की चर्चा
    गांव से चर्चा हो रही थी कि पीसीएफ की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हो गई थी। जिसमें लगी सरिया दिखाई देने लगी थीं। उन सरियों को काटने के लिए ही रात में कुछ लोग घुस जाते हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सरिया काटने के दौरान इमारत गिर गई। जिससे यह हादसा हो गया।