पंचायत उप चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की हुई नियुक्ति

in #hardoi2 years ago

IMG-20220618-WA0001.jpg
●क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों एवं प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों हेतु विकास खण्ड वार उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्तः-जिला मजिस्ट्रेट
हरदोई।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अविनाश कुमार ने बताया है कि जनपद हरदोई में क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों एवं प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन हेतु विकास खण्ड वार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है।
उन्होेने बताया है कि विकास खण्ड कोथावां हेतु उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र संजय कुमार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हरदोई राम लाल प्रसाद को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड मल्लावां हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हरदोई भरत लाल लोधी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड सुरसा हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम हरदोई नरोत्तम कुमार को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हरदोई पंकज कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड टोडरपुर हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हरदोई विपिन कुमार यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड भरावन हेतु जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई हरदोई अमरपाल सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड माधौगंज हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस0एस0 गंगवार को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 चकबन्दी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड पिहानी हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर रतन लाल को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 चकबन्दी अधिकारी पण्डरवा कुलदीप दीक्षित को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड शाहाबाद हेतु सहा0 अभियन्ता लघु सिंचाई धर्मेन्द्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता टोडरपुर विजय प्रकाश को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड सण्डीला हेतु सहा0 अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग हरदोई राहुल कुमार यादव को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई धमेन्द्र पाठक को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड टड़ियावां हेतु चकबन्दी अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान कोदई राम को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 चकबन्दी अधिकारी टड़ियावा प्रथम प्रताप चन्द्र को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड हरियावां हेतु चकबन्दी अधिकारी सदर परवेज अख्तर को निर्वाचन अधिकारी, तथा गन्ना विकास निरीक्षक सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हरदोई मनोज कुमार तिवारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड साण्डी हेतु चकबन्दी अधिकारी बिलग्राम परमानन्द श्रीवास्तव को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 चकबन्दी अधिकारी सण्डीला गजराज सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड कछौना हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी कछौना शशांक सिंह को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 चकबन्दी अधिकारी सण्डीला महावीर त्यागी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड बिलग्राम हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम पवन कुमार को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 विकास अधिकारी समाज कल्याण बिलग्राम अभिषेक कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड बावन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी बावन संजीव कुमार भारतीय को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई हरदोई मोहित कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड भरखनी हेतु पशु चिकित्साधिकारी भरखनी डॉ0 निर्मल कुमार को निर्वाचन अधिकारी, तथा अवर अभियन्ता लघु सिंचाई हरदोई खुशीराम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खण्ड अहिरोरी हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी उदयभान को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता अहिरोरी संजीव मिश्रा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा विकास खण्ड बेहन्दर हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी भरावन रामकुमार द्विवेदी को निर्वाचन अधिकारी, तथा सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता बेहन्दर इश्तियाक अहमद खॉ को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया है कि 03 रिजर्व निर्वाचन अधिकारी एवं 04 रिजर्व सहायक निर्वाचन अध्ािकारी नियुक्त किये गये है, रिजर्व निर्वाचन अधिकारियों में से खण्ड शिक्षा अधिकारी कोथावां अजीत कुमार सिंह, चकबन्दी अधिकारी टड़ियावां सत्य प्रकाश सिंह तथा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजेश श्रीवास्तव है तथा रिजर्व सहायक निर्वाचन अधिकारियों में से सहा0 विकास अधिकारी समाज कल्याण कोथावां धीरेन्द्र कुमार, सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता हरपालपुर सूर्य प्रकाश, सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता कोथावां अनुराग गौतम तथा सहा0 विकास अधिकारी समाज कल्याण भरावन जगत सिंह है।