डबल मर्डर केस दंपत्ति के परिजनों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग डॉ० अंजू बाला

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20221006_184802.jpgकछौना/हरदोई :-थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम सभा काईमऊ में डबल मर्जर दंपति की हत्या पर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य डॉ० अंजू बाला पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। प्रशासन द्वारा तत्परता से हुई कार्यवाही से पीड़ित परिवार संतुष्ट हुए, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही व मुआवजा की मांग की। काईमऊ में एक सप्ताह पूर्व होमगार्ड व उसकी पत्नी की गला रेत कर जेवर व जमीन बंटवारे को लेकर हत्या हो गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अनुसूचित जाति आयोग दलित परिवारों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आयोग स्टाफ मौके पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करती है। प्रशासन की भूमिका के लिए आयोग ने तारीफ की, पीड़ित परिवार के दोनों बेटों से दुख दर्द सुना। पीड़ित परिवार को मदद करने का पूरा आश्वासन दिया। आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की बात कही। परिवार को आश्वस्त किया शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा।
Screenshot_20221006_184744.jpgइस अवसर पर सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की डॉ० अंजू बाला, क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार, संजय सिंह डायरेक्टर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, जिला अधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव, क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जयसवाल, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष बघौली सोमपाल गंगवार, उप जिला अधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, उप जिलाधिकारी बिलग्राम आदि मौजूद रहे। इस दौरान आयोग की टीम प्राथमिक विद्यालय काईमऊ पहुंची। परन्तु शिक्षा प्राथमिकता न होने के कारण बच्चों को विद्यालय से वापस भेज दिया गया। जिससे वह शिक्षा से आज वंचित हो गए। यह कार्यक्रम ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल पर किया जाना चाहिए था, जिससे नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित नहीं होती है।