बड़ी धूमधाम से निकाली गयी श्री बालाजी की झंडा यात्रा ।

in #hardoi2 years ago

IMG-20220614-WA0115.jpgकछौना/(हरदोई) :- कोविड 19 के कारण करीब तीन वर्ष बाद
जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल को कस्बे में गाजे बाजे के साथ श्री बालाजी झंडा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त श्री राम नाम धुन पर थिरकते नजर आए वही दर्जनों स्थानों पर हो रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कई थानों की फोर्स प्रभारी सहित पुलिस लाइन पुलिस ऑफिस सांडी बिलग्राम बेहटागोकुल महिला इंस्पेक्टर, माधवगंज, सहित भारी संख्या में महिला पुलिस व फोर्स मौजूद रहा।
मंगलवार को पूर्व वर्षों की भाति इस वर्ष भी अंतिम बड़े IMG-20220614-WA0177.jpgमंगल के शुभ अवसर पर श्री बालाजी सेवा समिति रेलवे गंज द्वारा श्री बालाजी झंडा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह झंडा यात्रा रेलवे स्टेशन के दुर्गा मन्दिर से पूजन अर्चन के बाद रवाना हुयी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हरदोई रोड स्थित बाबा लंगड़े दास कुटी तक गयी यात्रा में घोड़े ऊंट ढोल नगाड़ों के साथ राम दरबार शिव तांडव हनुमान भगवान विष्णु के साथ साथ देवी देवताओं की सजीव झांकिया आकर्षण का मुख्य केंद्र रही झंडा यात्रा में आए हजारों की संख्या में भक्त बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए वहीं बड़े मंगल के अवसर पर कस्बे के हथौड़ा तिराहे से लेकर बस स्टॉप चौराहे तक लगभग एक दर्जन भंडारों का आयोजन हुआ जिसमें तरह-तरह के व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया श्री बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन उनकी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है।बाबा की IMG-20220614-WA0164.jpgकृपा से आगे भी किया जाएगा वही कोरोना 19 के बाद पहली बार झंडा यात्रा में आए हजारों श्रद्धालुओं का श्री बालाजी सेवा समिति ने आभार व्यक्त किया।सुरक्षा व्यवस्था मे क्षेत्राधिकारी विकास जयसवाल कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह सहित दर्जनो पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Sort:  

Nice