लोन कराने के नाम पर युवक से ठगे रुपये,रुपये वापस मांगने पर युवक को दी जान - माल की धमकी

in #hardoi2 years ago

IMG-20220808-WA0153.jpgकछौना / हरदोई : कछौना थाना क्षेत्र के अंतगर्त मोहल्ला अम्बेडकरनगर निवासी मुन्ना कश्यप पुत्र श्रीकृष्ण कश्यप से वार्ड नम्बर 11 मोहल्ला कछौना बाजार पश्चिमी निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इसरार ने बैंक से लोन कराने के नाम पर 15000 रुपये,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व फ़ोटो जनवरी 2021 में लिए थे। पीड़ित मुन्ना कश्यप ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि तकरीबन 8 माह बीत जाने के बाद अभी तक पीड़ित का लोन नही हुआ है। पीड़ित इस वक़्त आर्थिक समस्या से जूझ रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने इमरान से पैसे वापस करने की बात कही, हर बार एक दो दिन में पैसे वापस करने की बात कहकर बात को टाल देता था। जिससे पीड़ित बहुत परेशान हो चुका था। पीड़ित आज दिनांक 08/08/2022 को सुबह तकरीबन 8 बजे इनसे पैसे मांगने पहुंचा तो उक्त व्यक्ति पीड़ित को धमकाते हुए बोला कि मैं तुम्हारे रुपये नही दूंगा मेरे चाचा मोहम्मद इरफान सभासद है मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते तुमको जो करना हो कर लो कह कर पीड़ित को गंदी गंदी गालियां देने लगा। गालियां देने से मना करने पर पीड़ित के साथ मारपीट पर आमादा हो गया। सभासदी का रौब जमाते हुए पीड़ित को धमकाते हुए भगा दिया। पीड़ित ने बताया है कि उसके भीतर भय व्याप्त है।