हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर कछौना थाना क्षेत्र के टुटियारा के पास हुआ सड़क हादसा आवागमन बाधित

in #hardoi2 years ago

IMG-20220529-WA0120.jpgबाइक से टकराकर बारातियों से भरी बस में लगी भीषण आग बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत

कछौना (हरदोई) :- हरदोई लखनऊ राजमार्क पर बालामऊ की और जा रही मिनी बस व संडीला की और से आ रही बाइक में सामने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक व बस में आग लग गई आग लगने से धू-धू कर जली बाइक व बस व बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी हिन्दूखेड़ा निवासी हजारी लाल के बेटे बउवा की बारात थी उसी में मिनी बस UP30AT6452 से बाराती शिवनगरा (संडीला) जा रही थे।तभी कोतवाली कछौना क्षेत्र के टूटियारा के पास बाइक व बस में अपने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक चालक बाइक सहित बस के अंदर घुस गया।अंदर घुसने से बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई।जिससे आग लग गई आग लगने से बस में सवार बारातियों में अफरा तफरी मच गई और सभी बस में सवार बारातियों ने शीशे से खुद कर जान बचाई।आग लगने से बाइक व बस में राखी आतिशबाजी से जलाकर राख हो गई।बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई व आग से पैर जल गए।म्रतक युवक के पास मिले आधार कार्ड से दिवांश पाण्ड्य पुत्र रमाकांत पाण्ड्य निवासी नेवादा कटरा चांद बरेली के रूप में पहचान हुई है।वही बस में बैठा किशोर शोबित पुत्र अशोक निवासी हिन्दूखेड़ा घायल हो गया।ग्रामीणों ने कछौना घायल युवक को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची कछौना पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया है कि बाइक सवार युवक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है बाइक से इलाबाद से अपने घर बरेली जा रहा था।म्रतक युवक इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।