स्वर्गीय कोट पाल सिंह आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा

in #hardoi2 years ago

★ स्वतंत्रता दिवस के समापन पर देशप्रेम की आंधी ।

Screenshot_20220817-203021_WhatsApp.jpgबेनीगंज/हरदोई :- आजादी के 75वीं वर्षगांठ के समापन पर बुधवार को भी देश प्रेम की आंधी बहती रही।प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में शहर और गांव के गलियों में भी युवाओं संग नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने तिरंगा यात्रा निकाल आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई।हर घर तिरंगा अभियान में स्वर्गीय कोटपाल सिंह आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबंधक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बालक बालिकाओं ने अटिया मझिगवां स्थित विद्यालय प्रांगण से विशाल तिरंगा बाइक साइकिल रैली निकाली।रैली में शामिल तिरंगा लहराते बालक बालिकाओं का उत्साह देखते बन रहा था।रैली पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा भी की।रैली कस्बा बेनीगंज कोथावां होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई।जिसे नगर पंचायत बेनीगंज अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली मैं प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं संभ्रांत जनों का विद्यालय के प्रबंधक शिव शंकर लाल वैश्य ने आभार जताया।रैली में आशीष कुमार पांडे,दीपक कुमार,सर्वेश कुमार,अनूप कुमार पांडे,विमल सिंह,प्रमोद कुमार,राजेंद्र प्रसाद,अभिषेक मिश्र,राम प्रकाश सिंह,उमेश चंद्र यादव,उमेश कुमार वर्मा,अनुज कुमार,दुर्गेश शुक्ला,शिव कुमार, नरेंद्र सिंह यादव,हरिहर बॉक्स,रमेश चंद्र मिश्रा,सच्चिदानंद सिंह,श्याम किशोर अस्थाना,शिवानी सिंह,सुभी सिंह सहित विद्यालय के लगभग एक हजार बालक एवं बालिकाऐं शामिल रहे।

Sort:  

समय निकालकर हमारी भी खबर लाइक कर दीजिए