बाजार से खाद बीज व कीट नासक लेने से कोई दुकानदार पक्का विल नही देता-उप कृषि निदेशक नंदकिशोर

in #hardoi2 years ago

★ आम सभा मे जागरूक किसानों को अंग वस्त्र व चेक देकर सम्मानित किया गया

Screenshot_20221001_134041.jpgकछौना (हरदोई) :- एचसीएल फाउडेंशन के सहयोग से बनी हरदोई किसान प्रड्यूसर कंपनी लिमटेड की छठवीं वर्ष गांठ पर लखनऊ हरदोई मार्ग पर यू०जे०लॉन में किसानों की आम सभा मे जागरूक किसानों को अंग वस्त्र व चेक देकर सम्मानित किया गया ।फाउडेंशन के निदेशक आलोक वर्मा ने अपने सम्मबोधन मे कहा कि वर्ष 2015 में एचसीएल ने कछौना से शुरुआत की उसके बाद वर्ष 2017 में किसान प्रोड्यूसर कम्मंपनी लिमटेड किसानों के सहयोगार्थ बनाई गई जिसके अध्यक्ष दिनेश पाल को बनाकर जिसमे 7 सदस्य रखे गए जिसके माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया और उन्हें कंम्पनी का शेयर होल्डर बना कर पूरे जनपद की 11 ब्लाकों से अब तक 60 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। जबकि कंपनी में कुल 2414 सदस्य हैं।जिनके माध्यम से किसानों को उन्नत शील बीज व कीट नासक दवाएं देकर अधिक उत्पादन करके किसानों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया गया।यह भी बताया कि कंम्पनी को उत्तर भारत मे प्रथम स्थान मिला है।किसानों की उपज सरकार के समर्थन मूल्य पर खरीद कर कंपनी ने अब तक 6 करोड़ से अधिक मूल्य का टर्नओवर किया जा चुका है। उप कृषि निदेश नंद किशोर ने किसानों से अपील की की एचसीएल फाउंडेशन के आने से किसानों की आय में इजाफा हुआ है।यह भी कहा कि बाजार से खाद बीज व कीट नासक लेने से कोई दुकानदार पक्का विल नही देता जिससे गुणवत्ता के बाबत कुछ नही कहा जा सकता।
यह किसान हुए सम्मानित मनोज कुमार श्रवण कुमार चंद्रप्रकाश जगदीश सिंह कौशल मौर्य योगेंद्र कुमार महेंद्र नितिन सिंह उत्तम शर्मा लक्ष्मी कश्यप नीलम गुप्ता पूनम सिंह को अंग वस्त्र व चेक देकर सम्मानित किया गया ।
हरदोई किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमटेड के यह है सदस्य
दिनेश पाल अध्यक्ष उत्तम शर्मा उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जगदीश सिंह नीलम गुप्ता पूनम सिंह लक्ष्मी कश्यप यह लोग बोर्ड के सदस्य हैं जिनके माध्यम से किसानों की उपस्को खरीदने और बेचने का कार्य किया जाता है आम सभा में में सैकड़ो की संख्या में किसान पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।