कस्बे में श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे व शर्बत का जगह जगह आयोजन किया गया

in #hardoi2 years ago

IMG-20220531-WA0210.jpgकछौना/हरदोई :- जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार पर हनुमान जी की महिमा के गुणगान से श्रद्धालुओं से पूरा कस्बा भक्तिमय हो गया। कस्बे में श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे व शर्बत का जगह जगह आयोजन किए गए। लोगों ने पंडाल लगाकर भक्तों को पूड़ी सब्जी शरबत पिलाकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया। सबसे बड़ा धर्म हनुमान मनुष्य के कार्य आये। हमारा पड़ोसी भूखा न सोए की IMG-20220531-WA0209.jpgभावना ही सबसे बड़ा धर्म है। कस्बे के युवा सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र कुमार राठौर, राम प्रकाश श्रीवास्तव शिक्षक, सिंह नर्सिंग होम के युवा खिलाड़ी आदित्य सिंह उर्फ (इल्लु) की टीम ने भंडारे का आयोजन किया। व्यापारी संजय गुप्ता ने शर्बत का आयोजन किया। स्टेशन मार्ग पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ० यस०पी० सिंह, भाजपा नेता अनूप दीक्षित, छुन्ना गुप्ता, श्रवण राठौर, आदित्य गुप्ता, राजेश गुप्ता, मयंक सिंह, संजय सिंह, ब्रह्म कुमार सिंह ने भण्डारे का आयोजन किया। मोहल्ला ठाकुरगंज में युवा कार्यकर्ता अनूप सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। सुबह से लंगड़े दास बाबा मंदिर पर बुजुर्ग जवान बच्चे महिलाओं ने पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। हनुमान संकट मोचन हैं। उनसे लोग प्रेणा लेकर एक दूसरे के सुख दुख में संकट मोचन के रूप में खड़े होकर प्रेणा देते हैं। पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण से डूबा था। सभी उल्लास के साथ त्यौहार के रूप में सेलिब्रेट कर रहे थे। एक दूसरे को पूड़ी सब्जी गर्मी में शर्बत बूंदी खिलाकर आनंद की अनुभूति ले रहे थे। सभी लोग जात-पात ऊंच-नीच भूलकर समान भाव से भंडारे का आनंद उठा रहे थे। सामाजिक समरसता का इजाफा होता है। सबसे ज्यादा छोटे बच्चे आनंद उठा रहे थे।