मार्ग बनने की बाट जोह रहे सैकड़ों ग्राम वासी। मार्ग खस्ताहाल,कोई नहीं पुस्ताहाल

in #hardoi2 years ago

★ बेलहैया से चपरतला मिसिंग रोड का मामला

IMG-20221012-WA0384.jpgबेनीगंज/हरदोई :- जहां एक ओर सरकार मुख्य मार्गों से गांव के मार्गों तक जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।वहीं पर जनपद के विकास खण्ड कोथावां क्षेत्र के अंतर्गत बेलहैया से चपरतला वायां बैरागीखेड़ा 18 नम्बर नलकूप तक मार्ग बेहद जर्जर व ख़स्ताहाल है।लगभग एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के चलते मार्ग काफ़ी गड्ढायुक्त क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं पर मंगलवार की सुबह होते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर उक्त मार्ग को बनवाने की मांग की है।
IMG-20221012-WA0386.jpgप्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुलाल सिंह ने बताया कि यह सड़क मार्ग बेनीगंज,बेलहैया से चपरतला वायां बैरागीखेड़ा होते हुए कोथावां संपर्क मार्ग को जोड़ती है।जो कि उक्त मिसिंग मार्ग की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है।इस मार्ग पर लगभग बीस-बाईस वर्ष पूर्व कंक्रीट डाल कर छोड़ दिया गया था।जो कि लगभग एक सप्ताह से हो रही भारी-भरकम बरसात होने से उक्त मार्ग क्षतिग्रस्त व ख़स्ताहाल हो गया है।जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण,किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है।मंगलवार की सुबह होते ही सैकड़ों लोगों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की है।वहाँ पर मौजूद लोगों ने शासन-प्रशासन से हुए ख़स्ताहाल मार्ग को बनवाने की मांग की है। इस मार्ग पर से गुजरने वाले लोगों के गांव बेनीगंज, बेलहैया, शेखपुर पुरवा, बैरागीखेड़ा, गनेशखेड़ा,चपरतला, महुआकोला,चितौरी, गौरा, अल्हौआ, महमूदपुर,गुजरेहटा, बाजपुर, नीम डांडा व घैलाघाट को जोड़ती है।IMG-20221012-WA0383.jpgइस मौके पर शिवराम, छोटेलाल, अमरजीत सिंह, सतवीर सिंह, मनोज राठौर,छत्रपाल, तेजपाल,राजकुमार, रामलोटन, संदीप वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, संतोष मौर्या सहित सैकड़ों ग्रामीण, किसान मौजूद रहे। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सुनील कुमार से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी तक जानकारी में नहीं था कि उक्त मार्ग किस विभाग के द्वारा बनाया गया था।परन्तु अब हमारे द्वारा उक्त मार्ग पर बहुत ही जल्द पहुँचकर निरीक्षण कर स्टीमेट बनाकर शासन को भेजेंगे।