डी०सी०एम० श्रीराम शुगर मिल द्वारा खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

in #hardoi2 years ago

IMG-20220524-WA0215.jpg
हरियावां :- डी0सी0एम0 श्रीराम शुगर मिल हरियावां द्वारा आज मदरावा और शाहपुर बिनौरा गांव में डी सी एम श्रीराम फाउंडेशन हरियावां द्वारा प्रथम से बाबू राम ,शोभनाथ और खुशबू ,ललिता द्वारा रेडिनेस मेला किया गया l जिसमे संगीता गुप्ता जी द्वारा मदरावा में फीता काट कर और शाहपुर बिनौरा धीरेन्द्र सिंह जी द्वारा कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया l जिला समन्यवक दिनेश कुमार कन्नौजिया जी अवलोक किया l बाबू राम जी और शोभनाथ जी द्वारा रेडिनेश कार्यक्रम के बारे गॉव के माताओं,अभिभावको अन्य संस्था के लोगों को बताया गया l जो उस गांव में किसी न किसी प्रकार से सहयोग कर रहे है उसके बाद उन सभी स्टालो क विजिट करा कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया l जिसमे बाबू राम जी शोभनाथ जी और खुशबू जी ललिता जी द्वारा बच्चों के लिए अलग -अलग स्टाल लगाये गये सभी स्टॉलो पर के गांव के स्वयंसेवी को कक्षा 1-2 बच्चों के साथ अलग गतिविधियों को कराने के लिए बैठाये गये l जिसमे शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी सभी ने इन विषयों गांव के माताओं को जागरूक किया गया सभी अपना महत्वपूर्ण सहयोग किये
जिसमे गांव स्वयं सेवी सहेली सक्सेना अंजू शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह स्वीटी रूमी गुप्ता मोहनी अभिषेक आदर्श,नैनसी मुस्कान रोशनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Sort:  

राहुल जी हमारी भी सभी पोस्टों को लाइक कर दिया करें..... हम आपकी सभी पोस्टों को लाइक करते हैं।