भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे नौनिहाल

in #hardoi2 years ago

IMG-20220612-WA0334.jpgबेंहदर/हरदोई बेंहदर विकास खंड क्षेत्र में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत एकदम उचित साबित हो रही है। ग्राम पंचायत बेंहदर कला के मंजरा पड़री में आंगनबाड़ी केंद्र का दो वर्ष पूर्व निर्माण हुआ था। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने नौनिहालों बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था करना उचित नहीं समझा जबकि 800 मीटर की दूरी पर पानी की टंकी भी बनी हुई है। जिससे बच्चों को पीने के पानी के लिए परेशान हो कर कभी कभी रोड पर भी जाना पड़ता हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती ने बताया कि केंद्र पर 20 बच्चे दर्ज है। आधा किमी दूर लगे हैंडपंप से पानी को बाल्टी में भर कर लेकर आना पड़ता हैं। आर ओ भी रखा हुआ है। जोकी सफ़ेद हाथी सबित हों रह है।
सीडीपीओ डॉ एस एस तिवारी ने बताया कि बी डी ओ साहब से कहा गया है और एडीओ पंचायत को पत्राचार के माध्यम से सूचना दी गई है मौके का निरीक्षण भी किया जा चुका है। सीडीओ मैन के भी संज्ञान में है।
एडीओ पंचायत अविनाश मोहन ने कहा कि पानी की व्यवस्था जल्द करा दी जाएगी।