मेलजोल संस्था व आई०पी०एल० द्वारा स्वास्थ्य भरा खाना बनाने की प्रतियोगिता किया गया शुभारंभ*

in #hardoi2 years ago

IMG-20220630-WA0270.jpgहरदोई।* उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में स्थित सोम और मुरारनगर इन दोनो गाँव मेंमेलजोल संस्था और इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड (आई०पी०एल०) की तरफ से 640 परिवार सहित, 500 बच्चे, 50 युवाओ आर्थिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, बाल अधिकार तथा ग्राम विकास को सामने रखते हुये कार्य किया जा रहा है। 21वी सदी में विकास कि प्रक्रिया में महिला पुरुषो के कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षा, व्यापार जैसे सभी क्षेत्रो में तरक्की कर रही है। महिला वर्ग को अलग अलग अवसर देकर, विकास और आगे बढाने के लिये प्रोत्साहित करने के हेतु मेलजोल संस्था और इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड (आई०पी०एल०) की तरफ से दोनों गाँव में स्वास्थ्य भरा खाना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार किया गया। जिसमें बताया गया कि हमें क्या खाना बनाते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए। खाना बनते समय की सफाई, फल और हरी सब्जी का खाने में इस्तेमाल करना, खाना ढककर रखना, बच्चे और परिवार के सभी सद्स्यो के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य भरा खाना कैसे होना चाहीये और कैसे बनाया जाये इस विचार को महिलाओ तक लेकर जाने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओ ने इस कार्यक्रम मे बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान मेलजोल संस्था की तरफ से वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक मोहन मोरे समेट हरदोई जनपद में कार्यरत मेलजोल संस्था के सदस्य सोहन धानोरकर, वर्तिका कटियार, अतुल कुमार, सीता देवी और श्रद्धा राठौर उपस्थित रही।