पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति भी कराई जायेगी– अल्का अर्कवंशी

in #hardoi2 years ago

जैविक/प्राकृतिक खेती मृदा स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिये लाभकारी हैः-अलका सिंह अर्कवंशी

प्रशान्ति न्यूज़
हरदोई कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड परिसर, भरावन में किया गया। मेले में मुख्य अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में अनेकों योजनायें चलाई जा रही हैं। किसान भाई इनसे जुड़कर लाभ उठायें। कृषि विभाग के द्वारा अनुदान पर उन्नतिशील प्रजाति के बीज वितरित किये जा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा होने पर कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा IMG_20220824_134853.jpgयोजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति भी कराई जायेगी। किसान भाई अपनी ई-केवाईसी 25 अगस्त 2022 तक जरूर करा लें। विधायक द्वारा कृषकों से जैविक /प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की गई जो मृदा स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिये लाभकारी है और जिस पर सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है तथा उत्पादों के विपणन की व्यवस्था भी कराई जा रही है ताकि किसानों को उनके जैविक उत्पादों के लिये अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा किसानों एवं महिलाओं से इस प्रकार के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने तथा वैज्ञानिकों द्वारा दी गई सलाह को अपनाने का आह्वान किया गया। उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर द्वारा पी०एम०कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, प्राकृतिक कृषि पद्धति जैविक खेती योजना तथा कृषक उत्पादक संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसान भाई ई-केवाईसी दिनांक 25 अगस्त 2022 से पूर्व अवश्य ही करा लें। जिन किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होगा उन्हें आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त नहीं होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र की कृषि वैज्ञानिक डा० अंजलि साहू ने कृषकों को खरीफ फसलों के बारे में समसामयिक जानकारी दी। धान की फसल में इस समय तना बेधक कीट का प्रकोप हो रहा है जिसकी रोकथाम के लिये फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एससी 03 मिली0 दवाई प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। मक्के की फसल में फाल आर्मी वर्म कीट के नियंत्रण हेतु दमामेकटिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एसजी 6 ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। दवा के साथ स्टिकर अवश्य मिलायें। मूंगफली की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु इमिजाथाइपर की दर 400 ग्राम मात्रा 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। उन्होंने भूमि शोधन जैविक उर्वरक व्यूवेरिया चौसियाना/ट्राईकोडर्मा की एक कि०ग्रा० मात्रा 25 किग्रा० गोबर की खाद में मिला कर उपयोग करने की सलाह दी इससे खेतों में दीमक नहीं लगती है और मृदाजनित तथा बीजजनित बीमारियां भी नहीं लगती हैं। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख, उप ससंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक विकास अधिकारी (कृषि), पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, फसल बीमा, ग्राम्य विकास, चिकित्सा आदि विभागों की स्टाल भी लगाई गई। इस अवसर पर विकास खण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों के कृषकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
इसी प्रकार के किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन सण्डीला विकास खण्ड परिसर में भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अलका सिंह अर्कवंशी ने किसानों को शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक रहने तथा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत अपनी ई-केवाईसी तुरन्त कराने हेतु अपील की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया।