सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत की खबर देखकर ब्लड देने पहुंचा पुलिसकर्मी

in #hardoi2 years ago

हरदोई – हरदोई में सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत की खबर देखकर एक पुलिसकर्मी एक अंजान बच्चे को जिला अस्पताल ब्लड देने पहुच गया। यह देखकर बच्चे के परिजन हैरान रह गए। यूपी पुलिस में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जो मानवता के लिए नई-नई मिसाल कायम करते रहते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। जहानीखेड़ा पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी नितिन तोमर ने एक अनजान बच्चे को ब्लड देकर बचाई जान।
प्राप्त जानकारीIMG_20220813_223642.jpg के मुताबिक, शहर में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नघेटा रोड निवासी शैलेन्द्र कुशवाहा का डेढ़ वर्षीय पुत्र काव्यान भर्ती है। और काफी बीमार है उसके ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्कता थी। काफी कोशिशों के बाद भी ब्लड नही मिल सका। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड की आवश्यकता की खबर वायरल कर दी। जहानीखेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही नितिन तोमर ने यह खबर पढ़ ली। बो 45 किलोमीटर का सफर तय करके बच्चे को ब्लड देने जिला अस्पताल पहुच गया उसने बच्चे को ब्लड देकर बच्चे की जान बचा ली। इस पुलिसकर्मी के द्वारा किये गए इस कार्य की चारो तरफ तारीफ हो रही है। बही बच्चे के परिजन बार बार उसको धन्यवाद देते नही थक रहे थे।