बीजेपी विधायक की अधूरी जानकारी और अतिउत्साह के कारण घंटों आपूर्ति काम बाधित रहा

in #hardoi2 years ago

IMG_20220810_131228.jpgहरदोई – संडीला विधायक ने मंगलवार की शाम को नेवादा में कालाबाजारी की आंशका पर दो ट्रक राशन पकड़ा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार सरकारी राशन है, जिसे कोटेदारों को वितरण के लिए दिया जा रहा था। संडीला विधायक अलका अर्कवंशी मंगलवार की शाम को नेवादा से माल होते हुए लखनऊ जा रही थी। रास्ते में उनको फोन पर सूचना दी गई कि नेवादा के पास राशन की कालाबाजारी की जा रही है, जिस पर वह मौके पर पहुंची। वहां पर उनको एक ट्रक से दो ट्रैक्टरों पर राशन लादते मिला। उन्होंने उसको अतरौली पुलिस को सौंप दिया। विधायक ने कहा कि यह राशन गरीब का है, इस पर यदि किसी की नजर पड़ी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम को पत्र लिखकर ठेकेदार व कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा है । वहीं गोड़वा खेम व सुआ गाढ़ा के कोटेदारो ने बताया कि ट्रक राशन दुकान तक नहीं पहुंचता इसलिए ट्रक से उतारकर ट्रैक्टर से राशन दुकान पर लेकर जा रहे थे। पूर्ति निरीक्षक संडीला पुष्पकांत सिंह ने बताया कि सरकारी राशन है, जो कार्यदायी संस्था के द्वारा दुकानों को पहुंचाना था। राशन की दुकान तक सड़क खराब थी, जिससे ट्रक आगे नहीं जा पा रहा था, इसलिए कोटेदारों को वहीं पर राशन दिया जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि सरकारी राशन है, जो मौजूद कोटेदारों को दिया जा रहा था। राशन की कालाबाजारी का कोई मामला नहीं है।

Sort:  

Plz like my post sir