हरदोई गजानन सेवा समिति द्वारा नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 11वां गणेश महोत्सव का हुआ आज शुभारंभ

in #hardoi2 years ago

हरदोई – हरदोई की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका एक बार फिर मिलने वाला है। गजानन सेवा समिति बंशीनगर द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं समाहित हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि 7 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के पहले चरण में सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और फैंसी ड्रेस प्रतोयोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। बंशी नगर स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में ग्यारहवां श्री गणेश महोत्सव दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित होगा। अध्यक्ष ने बताया कि 31 अगस्त, 2022 दिन बुधवार प्रातः 9.00 बजे से गायत्री शक्तिपीठ, प्रज्ञापीठ प्रजापति ब्रह्मकुमारी एवं संस्कृत विद्यालय के बटुक ब्राह्मणों द्वारा कलश एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री गजानन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 9 बजे एवं नृत्य प्रतियोगिता सायं 6:00 बजे से आयोजित होगी।

अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाले 23वें गणेश उत्सव की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। विघ्नहर्ता, गजानन भगवान गणेश चतुर्थी के दिन विराजेंगे। आयोजकों ने बताया कि हरदोई के महाराजा का इंतजार हरदोई की जनता बड़ी ही बेसब्री से कर रही है। श्री विनायक समिति के संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल ने तैयारियों के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि पंडाल, मूर्ति, साउंड सहित लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भक्तों के कष्टों के निवारण हेतु गणपति बप्पा कल से सभी को दर्शन देंगे। समिति द्वारा प्रथम दिन जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे 23 किलो का केक काट कर बप्पा का जन्म दिन मनाया जाएगा। कहा, आयोजक मंडल की पूरी टीम पूर्ण उत्साह के साथFB_IMG_1661939152233.jpg पूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। गौरव भदौरया ने बताया कि नित्य प्रतिदिन महाआरती सायं 7 बजे होगी। पंडाल में मेले की व्यवस्था भी की गई है जिसमे खाने पीने की दुकान भी लगाई गई है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻