01 जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

in #hardoi2 years ago

हरदोई –आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में अन्तरर्विभागीय समन्वय बैठक सभी विभागों ने अपने विभाग की कार्ययोजना मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराये तथा व्यापक स्तर पर साफ सफाई की जाये। झाड़ियों की कटाई की जाये ताकि स्क्रब टाईफस की बीमारी को पनपने से रोका जा सके। संचारी रोगो से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये व सभी क्षेत्रों में ’’क्या करे, क्या न करे’’ के पोस्टर लगवाये जाये। सोर्स रिडेक्शन पर जोर दिया जाये। जल जमाव न होने दिया जाये।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व समस्त सम्बन्धित विभागों के IMG_20220630_115436.jpgअधिकारीगण उपस्थित रहे।