आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने जेल में बंद कैदियो को बांधी राखी

in #hardoi2 years ago

Screenshot_20220808-172303_Gallery.jpgहरदोई की जिला कारागार में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार कैदियों व जेल प्रशासन के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक की अनूठी पहल पर यह शुरुआत की गई है। ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों द्वारा जेल में बंद लगभग 16सौ कैदियों को राखी बांधकर प्रसाद वितरण किया गया।ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों द्वारा सभी कैदी भाई-बहनों को बुराई व अपराध की दुनिया से बाहर ले जाने के लिए सरात्मक विचार भी व्यक्त किए गए जिसे जेल में बंद सभी कैदियों ने बड़े ध्यान से सुना। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन मुस्तैद रहा।ब्रह्मकुमारी संस्था की बहन वीके रोशनी ने कहा कि जिला कारागार में बंद सभी कैदी एक बड़े बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।हमारे द्वारा दिए गए सकारात्मक उपदेश को सभी कैदियों ने बढ़े घ्यान पूर्वक सुना और अपने जीवन मे ढालने की बात कही। वीके रोशनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह कारागार सुधार ग्रह बन जाए। जेल में बंद कैदियों के जीवन में वह परिवर्तन हो जो समाज को भी बदलने कार्य करें। हम चाहते हैं कि हमारे जेल में प्रतिदिन सरआत्मक विचार चलते रहने चाहिए जिससे कि जेल में बंद कैदियों के लिए एक बदलाव की रोशनी जग सके।
जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों द्वारा जेल में कैदियों को राखी बांधी गई व शपथ दिलाई गई वह आगे से बुराई अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। कारागार में रक्षाबंधन का पर्व बनाने का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देना भी है हम देश के लोगों को संदेश के तौर पर यह कहना चाहेंगे कि आत्म चिंतन इस प्रकार करे कि कारागार में कैदियों की संख्या शून्य होकर एक भारत का निर्माण हो। हम आत्म चिंतन करके ऐसा आचरण करें कि जिससे हमें कभी कारागार ना जाना पड़े। हमारे खुद के बनाए हुए किसी नियम कानून का उल्लंघन ना हो। जब हमारे द्वारा बनाए गए नियम कानून का उल्लंघन नहीं होगा तो कोई भी व्यक्ति कारागार नहीं जाएगा तब जाकर कारागार की संख्या शून्य हो जाएगी।