उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन

in #hardoi2 years ago

20220415_112423.heicमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नातक और परास्नातक के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने की शुरुआत लखनऊ से ही कर दी थी जिसके बाद से जिलेवार छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देकर लाभान्वित किया जा रहा है आज हरदोई जिले के शाहाबाद में स्थित नारायण सिंह महाविद्यालय ककरघटा मैं उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने पहुंचकर छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन के जरिए यह छात्र छात्राएं घर में बैठकर भी नई-नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं साथ ही स्मार्टफोन उनकी शिक्षा में भी बहुत उपयोगी साबित होगा

वीओ--विधानसभा चुनाव आचार सहिंता लगने से पहले सीएम योगी ने स्नातक परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने की शुरुआत लखनऊ से कर दी थी।आचार संहिता लगने के बाद वितरण कार्यक्रम रुक गया था जिसकी शुरुआत अब फिर से हो गयी है। हरदोई जिले के लगभग 20 हजार स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटे जाने हैं जिसमे स्नातक के छात्रों को स्मार्ट फोन और परास्नातक वालों को टेबलेट वितरण की योजना है। इसी के तहत आज हरदोई में शाहाबाद के ककरघटा में नारायण सिंह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित कर छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि ढाई लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है । कोरोना काल मे पढ़ाई लिखाई बाधित हुई थी इसी के चलते सरकार बच्चों को टैबलेट और स्मार्ट फोन बांट रही है