बिना लाईसेंस एवं नाबालिकों द्वारा ई रिक्शा चलाने पर कड़ी कार्यवाही- जिलाधिकारी

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1662649143313.jpg
कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ई रिक्शों के कारण शहर की खराब यातायात व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एआटीओ, सीओ सिटी तथा ईओ को निर्देश दिए। उंन्होने कहा कि ई रिक्शों के रूट निर्धारित किये जाये पूर्व में भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया था की सभी रूटों पर हीरे की एक्साइज चलाएं लेकिन उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए फिर पुनः अपनी मनमानी रिक्शा चालक करते नजर आ रहे हैं साथी ओवरलोड वाहन भी शहर में फरार फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं जिसके जिम्मेदार बेखबर दिखाई दे रहे हैं , बिना लाईसेंस एवं नाबालिकों द्वारा ई रिक्शा एवं ओवरलोड वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूल करें।
उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि पुलिस के साथ मुख्य-मुख्य मार्गाे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाये और ओवर लोड एवं क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों पर सीज करने की कार्यवाही करें।