सरकार की नीतियों के विरोध में भट्टा मालिकों ने की बैठक

in #hardoi2 years ago

IMG-20220913-WA0151.jpg
सान्डी कस्बे के एक ईंट भट्ठा पर सरकार की नीतियों के विरोध में ईट निर्माता समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोयले के दामों मेंबढ़ोतरी और जीएसटी दरों में भारी वृद्धि पर चर्चा की गई कस्बे के स्वामी दयाल ईट भट्टे पर ईट निर्माता समिति के बैनर तलेमंगलवार को समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष विमल गुप्ता नेकहां जीएसटी की बढ़ी दरें और कोयला के दामों में भारी बढ़ोतरीसे ईट निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है वही पुलिस द्वारा मिट्टी के परिवहन पर शोषण किया जा रहा है जिसके चलते 12 से 17 सितंबर तक पूरी तरीके से कोई भी भट्ठा मालिक ईट बिक्री नहीं करेगाइस मौके पर समिति के महामंत्री योगेंद्र दत्त मिश्रा ने कहा सरकार की गलत नीतियों के चलते भट्ठा मालिकों का शोषण किया जा रहा है मिट्टी उठाने के नाम पर पुलिस भट्ठा मालिकों का शोषण कर रही है सभी भक्तों पर करीब दो सौ लोगोको रोजगार मिलता है अगर नीतियों में बदलाव न हुआ तो कई ईट भट्ठा बंद होने के कगार पर आ जाएंगे इस मौके पर जब्बार खान आरिफ अतुल कपूर विद्यानंद कुशवाहा मोहित गुप्ता जय प्रकाश वर्मा सहित इलाके के सभी भट्ठा मालिक मौजूद रहे