उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किए गए गुरूजी दौड़ी खुशी की लहर

in #hardoi2 years ago

माधौगंज हरदोईIMG-20220905-WA0221.jpg
विकास खंड के संविलियन विद्यालय शुक्लापुर में सोमवार को पुस्तक वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक ने न्यायपंचायतवार 10 शिक्षकों को माल्यार्पण कर उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर परिषदीय शिक्षक खुशी से उछल पड़े।
शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार ने परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दिन रात काम किया है। क्षेत्र के शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को प्रदान करने के लिए बेहतर प्रयास किए हैं। स्कूली बच्चों को पुस्तक वितरित कर शिक्षक सम्मान समारोह में बीईओ अशोक कुमार सिंह, स्कूल प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, संगठन के धीरज अवस्थी, नीरज अवस्थी, दिलीप कुमार, ग्राम प्रधान सुमन सिंह, प्रतिनिधि रजोल सिंह, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार, यशपाल सिंह, प्रियतम सिंह, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।

  • इनका हुआ सम्मान- खुशी से उछल पड़े शिक्षक।
    संविलियन विद्यालय रूकनापुर-रमेशचन्द्र, प्राथमिक विद्यालय जलिहापुर-ममता देवी, पिलखना से श्यामकिशोर, मवैया-रेनू कटियार, भैंसीखेड़ा-कुलदीप, प्राथमिक विद्यालय मुड़ियाखेड़ा-तौफीर उमर, चन्दीपुर-शिखा वर्मा, गदुआपुर- सुरेश कुमार, सौंहार-विकास वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरहा से राजीव विश्वकर्मा का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
  • शिष्यों ने किया गुरूजनों को सम्मानित
    कस्बे के श्री नरपति सिंह इण्टर कॉलेज में मेजर सूबेदार पुनीत मिश्रा,समाजसेवी दीपक गुप्ता, मनीष तिवारी के नेतृत्व में टीम ने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। मेजर सूबेदार ने कहा वह पूर्व में छात्र रह चुके हैं गुरू का स्थान सर्वोपरि है। जिसके प्रदान किए हुए ज्ञान के संचार से समाज में मान सम्मान मिलता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य विमलेश मिश्र, प्रदीप अवस्थी, आदर्श पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव, बलराम सिंह आदि शिक्षकों ने पौधरोपण किया।